पिलखुवा: लाठी-डंडों से युवक पर हमला कर किया घायल
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलाद नगर में एक युवक पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे परिजन आनन-फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। युवक की पैर की हड्डी, जबड़ा और दांत टूट गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
20 फुटा रोड निवासी कलवा ने बताया कि वह सब्जी का काम करता है। सोमवार की रात को बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन दोनों पक्षों ने आपसी समझौते की बात कही थी। मामला शांत हो गया। मंगलवार की सुबह जब कलवा ने अपने बेटे बंटी उर्फ अमन से ठेला निकालने के लिए कहा तो अमन पड़ोस के प्लॉट से ठेला लेने गया था। तभी वहां मौजूद कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से अमन पर हमला कर दिया। इस दौरान अमन के पैर की हड्डी, जबड़ा और दांत टूट गए जिसे वह अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025

