पिलखुवा: संदिग्ध परिस्थितियों में फैक्ट्री की छत से गिरे उत्तराखंड निवासी मजदूर की मौत
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू आर्य नगर में एक धागा बनाने की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
52 वर्षीय पशुनाथ निवासी अल्मोड़ा उत्तराखंड, पिलखुवा के न्यू आर्य नगर स्थित एक धागा बनाने की फैक्ट्री में पिछले 30 वर्षों से मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। मामला सोमवार की देर रात का बताया जा रहा है जब पशुनाथ लघु शंका करने के लिए छत पर गए थे। उस दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे गिर गए। उसके बाद उनकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह जब लोगों की आंख खुली तो पशुनाथ का शव फैक्ट्री के बराबर में खाली पड़े प्लॉट में पड़ा देख सभी के होश उड़ गए। मामले की जानकारी फैक्ट्री मालिक और पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851