
पिलखुवा: मकान की छत पर भराकर गिरी, एक बालक की मौत
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर खेड़ा में एक मकान की कमजोर छत भरभराकर नीचे आ गिरी। इस दौरान चीख पुकार मच गई और एक बच्चे की मौत हो गई जबकि उसके परिजन समेत छह लोग घायल हो गए। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए जिन्होंने सभी को बाहर निकाला। परिवार में मातम छाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार परिजन शुक्रवार की रात घर में सो रहे थे। शनिवार की तड़के मकान की छत अचानक नीचे आ गिरी। हादसे में 12 साल के मयंक की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला। बताते चलें कि मयंक के पिता विक्रम की पहले ही मौत हो चुकी है। हादसे में 35 वर्षीय शेखर, पत्नी 30 वर्षीय रजनी, 10 वर्षीय बेटी दीपांशी समेत छह लोग घायल हो गए।
गाड़ी में लगवाएं धांसू व दमदार ऑडियो सिस्टम: 7417116804

























