
पिलखुवा: विशाल पेड़ पर चढ़ा विशाल अजगर
हापुड़, सीमन / रियाज अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दिनेश नगर में स्थित एक विशाल वृक्ष पर विशालकाय अजगर चढ़ गया। आसपास मौजूद लोगों की नजर जब अजगर पर पड़ी तो उन्होंने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। आसपास खड़े लोगों में दहशत की स्थिति बनी हुई है जिन्होंने वन विभाग को मामले से अवगत कराया।
मामला सोमवार का है जब लोगों की नजर एक विशाल अजगर पर पड़ी। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों एकत्र हुए और सभी अजगर को देखने लगे। पेड़ पर बैठे अजगर को देखकर सभी के होश उड़ गए। लोगों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। विशाल पेड़ पर अजगर देखने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
