हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चोरों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। चोरों ने अब बंद पड़े एक मकान को अपना निशाना बना कर करीब 15 लाख का सामान चोरी कर लिया जिसमें 50 हजार की नकदी भी शामिल है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवम पुत्र जय भगवान निवासी घास मंडी रेलवे रोड पिलखुवा, व्यापारी हैं जो ऑफिशियल टूर पर गए हुए थे। उनकी पत्नी समारोह में शामिल होने के लिए गई थी। इसी बीच बीती रात घर पर ताला लगा देख चोरों ने मौके का फायदा उठा लिया और घर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हुए जहां से चोरों ने सोने की गिन्नी, अंगूठी, पाजेब, बाली, चांदी के सिक्के, चांदी की हनुमान चालीसा अन्य जेवरात व करीब 50 हजार रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस दौरान चोर करीब 15 लाख रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों का कहना है कि चोरों ने घर में ज्यादा कुछ नहीं टटोला। उन्होंने अलमारी के उसी लॉकर का ताला तोड़ा जहां कीमती सामान रखा हुआ था।
Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX: 8938050065