हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने युवती के साथ खाली पड़े मकान में दुष्कर्म किया और फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसके बाद युवती की तहरीर के आधार पर गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पीड़िता के अनुसार वह गढ़मुक्तेश्वर में ही दुकान पर सिलाई सीखने के लिए जाती है जहां काम करने वाले युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग हो गया। पीड़िता का आरोप है कि 1 जनवरी को युवक का फोन आया और नए वर्ष पर युवक ने होटल में खाना खाने के लिए कहकर उसे बुलाया जिसके बाद आरोपी युवती को बहला-फुसलाकर एक खाली मकान में ले गया जहां नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता को जब होश आया तो आरोपी ने उसकी फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसी बीच आरोपी ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। सीओ स्तुति सिंह का कहना है कि मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।