पेट्रोल पंप कर्मियों ने तीन युवकों को पीटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बाबूगढ़। थाना क्षेत्र के गांव गोहरा आलमगीरपुर स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने गए तीन युवकों को पेट्रोल पंपकर्मियों ने जमकर पीटा। इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दो नामजद व अज्ञात पेट्रोल पंपकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जिला मेरठ थाना किठौर क्षेत्र के गांव छुछाई निवासी गुड्डू नागर ने बताया कि 27 मार्च को लगभग सात बजे उनका भाई लीलू अपने साथी कुलदीप व अनुज के साथ अपनी मौसी के गांव लौटी जा रहा था।
गांव गोहरा आलमगीरपुर स्थित पेट्रोल पंप पर वह पेट्रोल डलवाने के लिए रुका था। इस दौरान पंपकर्मियों से कहासुनी हो गई। इसके बाद मणिक, शिवम व अज्ञात पंपकर्मियों ने तीनों की जमकर पिटाई कर दी। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मणिक, शिवम व अज्ञात पंपकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

