हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समीप के गांव औरंगाबाद मार्ग पर एक कार में मिले शव का पुलिस ने भंडाफोड़ कर मृतक के पिता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। युवक की हत्या उसके पिता ने ही बेटे से छुटकारा पाने के लिए दो लाख रुपए की सुपारी देकर कराई थी।
बता दें कि दो दिन पहले गांव औरंगाबाद के जंगल में एक कार में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त ऋषभ तोमर पुत्र कमल चंद तोमर निवासी ए-142 डिफेंस कालोनी भोपरा थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद के रुप में की गई थी।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने गुरुवार को यहां पत्रकारों को बताया कि ऋषभ की हत्या उसके पिता कमल तोमर ने दो लाख रुपए की सुपारी देकर अपने खास व उसके साथी से योजनाबद्ध तरीके से कराई। ऋषभ के पिता कमल तोमर उसके व्यवहार से खफा थे जिस कारण उन्होंने अपने खासम खास प्रशांत विहार लोनी के कमल पाल से सम्पर्क साधा और दो लाख रुपए की सुपारी दी।
योजना के तहत आरोपी कमल पाल, ऋषभ को कार से लेकर हापुड़ पहुंचा और न्यू भीम नगर हापुड़ के प्रमोद को लेकर औरंगाबाद के जंगल में पहुंच गए, जहां उन्होंने ऋ षभ क हत्या कर दी और फरार हो गए। पुलिस ने तीनों आरोपी पिता कमल तोमर, कमल पाल व प्रमोद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख तीस हजार रुपए बरामद किए है।
बच्चो की सेहत का रखें ख्याल, खिलाए पोष्टिक आहार || KRML MP आटा || FREE Home Delievery के लिए अभी कॉल करें- Rahul Arora: 9756255281

नील गगन लाए हैं कच्ची घानी सरसों तेल, रिफाइण्ड सोयाबीन ऑयल:
