Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeUncategorisedनौ देवियों से मांगी पालकी यात्रा की अनुमति

नौ देवियों से मांगी पालकी यात्रा की अनुमति










नौ देवियों से मांगी पालकी यात्रा की अनुमति

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां चंडी जी पालकी यात्रा शुरु होने से पहले रविवार को भक्तजनों ने हापुड़ में स्थापित नौ देवियों के दरबार में हाजरी लगा कर पालकी शोभा यात्रा निकालने की अनुमति मांगी।

मां आधशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ इस मौके पर पालकी सेवा समिति के संस्थापक रविंद्र जिंदल (पोपट), विनय प्रकाश गुप्ता, दीपेश गर्ग, अखिल अग्रवाल, मनु गर्ग, आकाश जिंदल, हर्ष शर्मा, महेश ट्याला, सचिन वर्मा, दीपेश शर्मा, अंकित कौशिक, कुश शर्मा, अनुराग शर्मा, संदीप सिंघल, नमन गोयल, प्रमोद प्रजापति, हेमंत त्यागी, विक्की, शिवम, यश आदि मौजूद रहे।

रविवार की भोर में मां पथवारी, चितौली मंदिर, गौरखनाथ मंदिर, काली मंदिर, श्री मंशा देवी मंदिर, नवदुर्गा मंदिर, बराही माता, महामाई माता, श्री चंडी मंदिर पहुंच कर नौ देवियों के दर्शन किए और मां चंडी जी की पालकी यात्रा निकालने की अनुमति मांगी औऱ देवियों का आशीर्वाद लिया।

नवरात्रों में मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी की पालकी यात्रा प्रतिदिन हापुड़ के गली-मौहल्लों से सुबह के वक्त निकाली जाएगी जिसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

जीपीएस ट्रैकर और सीसीटीवी लगवाने के लिए कॉल करें: 8979003261

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!