Wednesday, December 4, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़हापुड़ में कार में बैठकर पिक्चर देखेंगे लोग

हापुड़ में कार में बैठकर पिक्चर देखेंगे लोग








हापुड़ में कार में बैठकर पिक्चर देखेंगे लोग
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवम विकास अधिनियम1973 जिसके तहत प्रदेश में अब तक 32 शहरी विकास प्राधिकरणों का गठन किया जा चुका है, के 50 वी वर्षगांठ पर हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण के तत्वावधान में 17 व 18अक्टूबर 2024 को दो दिवसीय कार्यशाला के साथ ड्राइव इन सिनेमा फेस्ट का आयोजन प्राधिकरण की आनंद विहार योजना के एच ब्लॉक में किया गया है।इस फेस्ट का उद्घाटन 17 अक्टूबर 2024 को विधायक हापुड़ विजयपाल आढ़ती व धौलाना विधायक धर्मेश सिंह तोमर, जिलापंचायत अध्यक्ष रेखा नगार ,प्राधिकरण बोर्ड सदस्य अशोक पाल,महेश अग्रवाल एवं मुनेश त्यागी , जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा,प्राधिकरण अधिकारियो व कर्मचारियों की उपस्थिति में आयुक्त मेरठ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने दीप प्रज्वलित व फीता काट करके किया।इस अवसर पर एचपीडीए के उपाध्यक्ष डॉ नितिन गौड द्वारा आयुक्त जो प्राधिकरण अध्यक्षा भी है का स्वागत किया गया।किडजी स्कूल के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय गान व स्वागत गान का प्रस्तुतीकरण किया गया। आयुक्त के साथ सभी गणमान्यों द्वारा फेस्ट में लगे लगभग 65 स्टालों का भ्रमण कर जानकारी ली गई।इस फेस्ट का एक उद्देश्य यह भी है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली से सबसे नजदीक एवं सबसे सस्ती भूमि की उपलब्धता की दृष्टिगत हापुड़ निवेश के दृष्टिगत एक सर्वोत्तम जगह बन गया है। फेस्ट में हापुड़ पिलखुआ गढ़ के सभी बड़े निवेशकों व उद्यमियों द्वारा अपने स्टॉल लगाए गए है जहां खाने पीने के लिए बीकानेर , आनंदा, शिवा ढाबा जैसे स्टॉल है वहीं जीएस, रामा सरस्वती मेडिकल कॉलेजों व आरोग्य ,देवनंदिनी, होशियारी देवी जैसे हॉस्पिटल्स बैंक्स व हापुड़ मे प्लॉट व फ्लैट देने वाले निजी विकासकर्ताओं जैसे आकार डेवलपर पार्क सिटी ,M& M के साथ ही रैबन फूडस,लक्की मार्बल आदि के स्टॉल लगे है।फेस्ट में दिन भर डिस्कशन,सांस्कृतिक एवं नाटक के कार्यक्रम के बाद पास जारी किए गए अधिकारियों विकासकर्ता जनप्रतिनिधियों को सायं 6 से रात्रि 9 बजे तक कार में बैठकर सिनेमा दिखाया जाएगा।इस अवसर पर आयुक्त द्वारा न केवल हापुड़ महायोजना 2031 को पूरे उत्तर प्रदेश में तीसरे नम्बर पर शासन से स्वीकृति प्राप्त हो जाने के लिए बल्कि इस तरह का ओपन सिनेमा का पूरे प्रदेश में सर्व प्रथम आयोजन के लिए प्राधिकरण अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही टीम लीडर डॉ नितिन गौड की भूरी -भूरी प्रशंसा की गई।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!