जलमग्न से लोगों को मिलेगी राहत

0
1417








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वर्षा के पानी से हापुड़ में कई जगह पानी भर जाता है जिससे लोगों को आने-जाने में काफी समस्या होती है। इसी को देखते हुए शहर में जलमग्न की स्थिति न हो और गंदे पानी की निकासी का प्रवाह बना रहे, इसके लिए नगर पालिका परिषद हापुड़ ने सभी सम्भव व आवश्यक प्रयास शुरु किए हैं जिसके चलते नगर के नालों की सफाई का कार्य शुरु कर दिया गया है।

नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत ने बताया कि परिषद के स्वास्थ्य विभाग की देख-रेख में सफाई कर्मियों का दल नालों की सफाई के लिए मैदान में उतारा गया है और जेसीबी मशीनों की मदद से सफाई कार्य शुरु कर दिया गया है। वर्षा शुरु होने से पहले ही नालों की सफाई का कार्य पूरा हो जाएगा जिससे वर्षा के दौरान शहर में जलजमाव की स्थिति पैदा नहीं होगी। इसी के साथ उन्होंने नागरिकों से कूड़ा नाले में न डालने का अनुरोध भी किया है।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here