हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):अग्रवाल महासभा रजि हापुड़, संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल हापुड़ व स्वाधीनता संग्राम शहीद स्मारक समिति ने संयुक्त रूप से रविवार को हापुड में 76 वां गणतंत्र दिवस मनाया।सभी ने शहीद स्मारक रामलीला मैदान के बाहर दीप प्रज्वलित किया,अग्रसेन भवन दिल्ली रोड पर ध्वजारोहण किया। समिति की ओर से हापुड़ बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कंसल एवं उनकी पूरी प्रबंधसमिति का सम्मान, श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति हापुड़ के नव निर्वाचित अध्यक्ष संजय गुप्ता टायर वाले एवं उनकी पूरी प्रबंधसमिति का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष ललित अग्रवाल (छावनी वालो) ने कहा कि इस गणतंत्र दिवस पर हम यह शपथ लें कि हम जिस भी पद पर हैं उस पद के प्रति पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे।
कार्यक्रम को आशुतोष आजाद , संजय कंसल एडवोकेट, संजय गुप्ता टायर वाले ,संजय अग्रवाल व्यापारी नेता , मुदित गोयल,श्रीमती अर्चना कंसल आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में भारत भूषण, सुधीर गुप्ता, नवीन गर्ग कॉर्नर वाले, आशीष विजय गुप्ता, आशीष मित्तल, दीपक बंसल, मनोज गुप्ता, राहुल कंसल दाल मिल वाले ,शुभम कृष्णा टिंबर , विजय कृषक, मनीष कंसल मक्खन, सोनू बंसल , स्वाति गोयल, पूनम गुप्ता , प्रमिला अग्रवाल आदि ने भाग लिया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
