हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव शेखपुर में जलभराव से लोग बेहद परेशान है। तस्वीर बता रही है कि स्थिति कितनी खराब है जिसके चलते आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भैंसा-बुग्गी, ट्रैक्टर ट्रॉली यहां से गुजरती है तो काफी ज्यादा चुनौतियां का सामना करना पड़ता है। अक्सर जलभराव की स्थिति बनी रहती है जिसकी वजह से लोगों को बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है। जलभराव से मच्छरों का लार्वा पनप रहा है। स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द संबंधित विभाग उनकी इस मांग पर ध्यान दें।