हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम भमेडा में स्वच्छता अभियान को पलीता लगता नजर आ रहा है. यहां सभी ग्राम पंचायत को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए यूपी सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाओं के द्वारा बेहतर और अग्रसर बनाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं तो वही गांव भमेडा में ग्रामीण बद से बदतर जिंदगी जी रहे हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूल जाने के लिए बेहतर सड़क के मोहताज हो रहे हैं. स्कूल जाते समय यूनिफॉर्म पानी में भीग जाती है. ऐसे में लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.
गांव में जलभराव और गंदगी के अंबार से लोग बेहद परेशान हैं जिनकी मांग है कि उन्हें परेशानी से छुटकारा दिलाया जाए जिससे आवागमन में आसानी हो सके.