हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव सेहल में इन दिनों जलभराव की समस्या से ग्रामीण बेहद परेशान हैं जिनका कहना है कि गांव के मुख्य मार्गों पर पानी भरा हुआ है जिसकी वजह से उन्हें काफी ज्यादा परेशानी होती है। जलभराव की समस्या को अभी तक दूर नहीं किया गया है जिसकी वजह से क्षेत्रवासी बीमारियों के बीच रहने को मजबूर हैं। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द जलभराव की समस्या से उन्हें निजात दिलाई जाए।
गांव के लोगों का कहना है कि गांव में जल भराव की समस्या बनी रहती है जिसकी वजह से बीमारियों का खतरा भी लोगों पर मंडरा रहा है जिसमे मच्छर आदि लगातार पनप रहे हैं लेकिन कोई भी उनकी सुद्ध लेने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाए।