पशु डेरियों से परेशान लोग समाधान दिवस पहुंचे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आवासीय कालोनी राजनगर व केशव नगर में संचालित पशु डेरियों से परेशान महिला व पुरुषों ने शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक देकर डेरियों को हटाने की मांग की।
कालोनी के ललित सिंह, वेदपाल सिंह, वीरपाल सिंह, सुमन, राजकुमारी, आशा शर्मा, सरिता, आदित्य रविदंत्त सहित सैकड़ों लोग शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। नागरिकों ने बताया की आवासीय कालोनी में पशु डेरियां संचालित होने से नागरिक परेशान है। नालियों में गोबर एकत्र होने से गंदा पानी सड़कों पर तैरता रहता है। मक्खी, मच्छर पैदा होने से संक्रामक रोगों का खतरा मंडरा रहा है। नागरिकों ने अनेक बार पशु डेरियां हटाने की मांग की है, परंतु आश्वासन के अलावा के अलावा कुछ नहीं मिला।