किन्नर समाज की शोभा यात्रा में लोगों ने शामिल होकर लिया आशीर्वाद
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर, अमित कुमार (ehapurnews.com): राष्ट्रीय किन्नर समाज के नौ दिवसीय सम्मेलन में शामिल किन्नरों ने देश की तरक्की तथा यजमानों की सुख स्मृद्धि की कामना की।
इस सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश दिल्ली व हरियाणा के विभिन्न प्रांतों से बड़ी तादाद में किन्नर शामिल हुए। सम्मेलन की खास बात यह रही कि बिना किसी भेद भाव के हर धर्म के किन्नर सम्मेलन में पधारे। हापुड़ में शुक्रवार को निकाली गई किन्नर शोभा यात्रा के दर्शन हेतु लोग उमड़ पड़े और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा स्थान-स्थान पर पेयजल आदि की व्यवस्था की गई। किन्नर राजकुमारी बुआ जी ने बताया कि भारत के विकसित देशों की श्रेणी में खड़े होने की दुआ की गई और यजमानों की उन्नति, सुख-स्मृद्धि की कामना की गई।
हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, दिल्ली, मुरादाबाद, बुलंदशहर, कानपुर व बनारस आदि जनपदों से बड़ी तादाद में आए किन्नर सज-धज कर, जेवरात पहनकर, फूलों से सजे दर्जनों रथ में सवार हुए। किन्नरों की शोभा यात्रा समारोह स्थल मनोहर हेरिटेज से शुक्रवार की सुबह शुरु हई। शोभा यात्रा में अनेक किन्नर बैंड बाजों के साथ नृत्य करते हुए चल रहे थे। किन्नरों ने हाथ उठाकर तथा सिक्का आदि भेंट कर लोगों को आशीर्वाद दिया। किन्नर के साथ सैल्फी लेने वालों की होड़ लगी थी।
किन्नर समाज की शोभा यात्रा ने हापुड़ के रेलवे रोड पर स्थित श्री देवी मंदिर पर विश्राम किया। वरिष्ठ किन्नरों ने श्री देवी मंदिर पर विधानपूर्वक पूजा अर्चना की और मंदिर पर घंटा व कलश चढ़ाया। मंदिर के पुजारी ने किन्नरों को चुनरी ओढ़ा कर तथा माला पहना कर सम्मान किया। सम्मेलन में राजकुमारी बुआ जी, कशिश, सुनारी, परवीन, संगीता, अनेक किन्नर उपस्थित थे।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214