हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर के एसडीएम प्रहलाद सिंह और क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने सोमवार की रात को क्षेत्र में अभियान चलाया और सड़कों किनारे सो रहे लोगों को रैन बसेरे तक पहुंचाया। अधिकारियों ने बेसहारा लोगों को रैन बसेरा भेजा। बता दें कि इन दिनों मौसम दिन पर दिन बदलता जा रहा है। सुबह, शाम तापमान में गिरावट होने से ठंड का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। ऐसे में फुटपाथ, सड़क किनारे, फ्लाईओवर के नीचे सो रहे लोगों को अधिकारियों ने रैन बसेरे तक पहुंचाया जहां अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहें। किसी भी तरह की परेशानी यहां रुकने वालों को ना हो। बता दें कि असहाय लोगों के लिए सरकार ने रैन बसेरों की व्यवस्था की है।