आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में सवार लोगों ने किया स्टंट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के हाईवे की स्टंट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों में सवार लोग स्टंट कर रहे हैं। गाड़ियों की खिड़की पर लटककर स्टंटबाजी कर रहे हैं। मामले में कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने एक गाड़ी का नौ हजार रुपए का चालान काटा है जबकि शेष के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की बात की जा रही है।
मंगलवार को हापुड़ जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आधा दर्जन से अधिक लग्जरी गाड़ियों में सवार लोग स्टंट कर रहे हैं। इस दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया। स्टंट की वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस तुरंत हरकत में आई जिनमें से एक गाड़ी का नौ हजार रुपए का जुर्माना किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह गाड़ी में सवार लोग स्टंट कर रहे हैं। खिड़कियों से निकलकर स्टंट बाजी कर मौत को दावत दे रहे हैं।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी