बाबूगढ़ में नाग पंचमी पर आयोजित मेले में लोगों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत बाबूगढ़ में शुक्रवार को नाग पंचमी के अवसर पर विशेष मेला लगाया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने मेले में चाट-पकौड़ी व झूले का खूब आनंद लिया। श्री शिव नारायण मंदिर समिति बाबूगढ़ छावनी द्वारा इस मेले का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जहां लोग भगवान भोले के दर्शन कर मेले का आनंद लेते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मेले में बाबूगढ़ पुलिस व महिला पुलिस का कड़ा पहरा रहा। इस दौरान सिर्फ बाबूगढ़ ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र के लोग इकट्ठा हुए जिन्होंने मेले में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस दौरान महिलाओं ने जमकर खरीदारी की, चाट पकौड़ी का स्वाद चखा और बच्चों ने झूले झूल कर आनंद लिया। यह मेला पिछले लंबे समय से लगता रहा है जिसमें लोग झूला आदि लगाकर रोजगार भी कमाते हैं। इस दौरान पुलिस प्रशासन का पूरी तरह सतर्क रहा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700