हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com) : गाली बाज़ नेता श्रीकांत त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज उतर आया है जिसके चलते नोएडा के भंगेल के रामलीला ग्राउंड में रविवार को एक महापंचायत का आयोजन किया गया है. ऐसे में हापुड़ से बड़ी संख्या में त्यागी समाज के लोग बसों में भरकर नोएडा के लिए रवाना हुए. महापंचायत को देखते हुए पुलिस ने नोएडा और ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया है. त्यागी समाज के नेताओं का कहना है कि श्रीकांत त्यागी के साथ अन्याय हुआ है.
दावा किया जा रहा है कि रामलीला ग्राउंड में होने वाली महापंचायत में बड़ी संख्या में त्यागी समाज के लोग पहुंचेंगे. इसी क्रम में हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों से त्यागी समाज के लोग इकट्ठा हुए और नोएडा के लिए रवाना हुए. जनपद के गांव दतियाना, सबली आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में त्यागी समाज के लोग नोएडा पहुंचे.
SALE: MISS N KIDS पर लगी है BIG SALE: 7017025953:
