36 घंटे से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से लोग परेशान

0
781







36 घंटे से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने से लोग परेशान

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के कई मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित होने की वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला नई आबादी खाई में रहने वाले लोगों का कहना है कि पिछले 36 घंटे से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति प्रभावित है जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। हालांकि इस बीच लाइट जरूर आई लेकिन वह भी 30 मिनट से पहले ही चली गई जिसकी वजह से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी भरने के लिए लोग यहां-वहां भटक रहे हैं और गर्मी का सामना करने के लिए मजबूर है। इस दौरान लोगों के घरों के इनवर्टर भी बोल चुके हैं।

हापुड़ के मोहल्ला नई आबादी खाई में विद्युत आपूर्ति पिछले लगभग 36 घंटे से प्रभावित है। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात 8:00 से क्षेत्र की लाइट गुल है जो कि बुधवार की सुबह तक नहीं आई। हालांकि मंगलवार को विद्युत कर्मियों ने ट्रांसफार्मर को बदला जिसके बाद क्षेत्र में लाइट आई लेकिन आधे घंटे के भीतर ही लाइट चली गई जिसकी वजह से लोगों का गुस्सा एक बार फिर से सातवें आसमान पर चढ़ गया। इस संबंध में क्षेत्रवासियों ने अधिकारियों को शिकायत भी दी है जिन्होंने मामले में विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। मजबूरन लोगों ने रात सड़क पर गुजारी। इस दौरान सुशांत, फैजान, रवि, राहुल, अजहर, आदिल, जावेद आदि ने शिकायत पत्र देकर अधिकारियों से फाल्ट को दुरुस्त कर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की है। वहीं बताते चलें कि मोहल्ला खाई में 630 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर फूंकने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा जिन्होंने दो लाईनमैनों को बंधक बनाकर खूब पीटा। पुलिस ने लाईनमैनों को लोगों के चुंगल से छुड़ाया। वहीं लाइनमैन संजय त्यागी ने तीन नामजद व 12 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है।

दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586