
आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दस्तोई रोड जसरूप में आवारा कुत्तों का जबरदस्त आतंक है। यहां कुत्तों का झुंड लोगों पर हमला कर देता है जिसकी वजह से राहगीरों का निकलना मुश्किल होता जा रहा है। क्षेत्रवासी भी आवारा कुत्तों के झुंड से बेहद परेशान है जिन्होंने मामले में आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।
दस्तोई रोड जसरूप नगर के हालात यह है कि यहां से निकलना बेहद खतरनाक है। कुत्तों का झुंड कभी भी लोगों पर हमला कर देता है जिसकी वजह से राहगीर और क्षेत्रवासी बेहद परेशान है। उन्होंने मामले में शीघ्र से शीघ्र आवारा कुत्तों को पकड़वाने और उनकी नसबंदी की मांग की है।
मेरठ स्वीट्स से खरीदें भाजी बॉक्स, गिफ्ट हैम्पर, छप्पन भोग की थाल: 9760414343, 9897693627

























