बहुजन समाज की भूमि पर डंपिंग ग्राउंड से लोग खफा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ तहसील के गांव ततारपुर में दलित बस्ती में डंपिंग ग्राउंड बनाने से बहुजन समाज के लोगों में रोष व्याप्त है उन्होंने डंपिंग ग्राउंड को रोकने की मांग की है।
गांव ततारपुर के जितेंद्र कुमार, लोकेश अकेला, राम अवतार, महिपाल, मुनेश कुमार, राजकुमार, नरेश कुमार आदि शनिवार को एसडीएम दफ्तर पहुंचे और एक पत्र देकर उन्होंने ततारपुर में बनाए जा रहे डंपिंग ग्राउंड को रोकने की मांग की। उन्होंने बताया कि डंपिंग ग्राउंड की भूमि समाज के कई परिवारों की भूमि उनके पूर्वजों की है जिस पर बहुजन समाज के लोग मवेशी आदि जानवर बांधते हैं और बिटोरा आदि बनाते हैं। डंपिंग ग्राउंड से परिवार बेरोजगार हो जाएंगे तथा संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा मंडराता जाएगा। समाज हित में डंपिंग ग्राउंड को रोका जाए।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246