
प्राइमरी स्कूल की बाउंड्रीवाल गिरने से राहगीर चोटिल
हापुड, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com):हापुड के मौहल्ला तगासराय में स्थित गढ गेट पुलिस चौकी के पास स्थित अशोक प्राइमरी पाठशाला की बाउंड्रीवाल बुधवार की दोपहर भरभरा कर अचानक गिर गई, जिसकी चपेट में आने से कई राहगीर चोटिल हो गए और मयूरी आदि क्षतिग्रस्त हो गई।
विद्यालय की प्रभारी विभूति अध्यापिका ने बताया कि विद्यालय के जर्जर भवन को शासनादेश पर गिराया जा चुका था और केवल एक बीम को तोड़ना बाकी था जिसके हटाने व तोड़ने की प्रक्रिया बुधवार को चल रही थी कि बीम टूटकर बाउंड्रीवाल पर जा गिरा जिसकारण बाउंड्रीवाल बाहर की ओर गिर पडी।विद्यालय के सभी बच्चे सुरक्षित है।आला अधिकारियों को सूचना दे दी गई है और मौके पुलिस भी पहुंच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विद्यालय की बाउंड्रीवाल अचानक गिरने से कई लोगों को चोटे आई है और वाहन क्षतिग्रस्त हुए है।आजाद समाज पार्टी कांशीराम युवा मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष आसिफ मलिक ने बताया कि बुधवार की दोपहर लगभग 1 बजे विद्यालय की दीवार बाहर सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों के ऊपर गिर गई जिसकी चपेट में कई लोग व कई वाहन आ गए।चोटिल हुए लोगो को अस्पताल ले जाया गया है।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























