हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार की देर शाम नगर निकाय चुनाव के लिए बहुप्रतीक्षित प्रस्तावित वार्ड आरक्षण की सूची जारी कर दी। पहले दिन हापुड़ समेत 48 जिलों की सूची जारी की गई है जहां आपत्तियों व सुझाव के लिए सात दिनों का समय दिया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय को लिखित आपत्तियां और सुझाव सात दिसंबर तक देने होंगे। दो दिनों में इनका निस्तारण कर 10 दिसंबर के आसपास अंतिम आरक्षण सूची जारी होने की संभावना है। ऐसे में ना खुश आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
बता दें कि चक्रानुक्रम व्यवस्था के आधार पर वार्ड आरक्षित किए गए हैं। ऐसे में पहले एससी महिला के लिए आरक्षण होता है, फिर एससी पुरुष, ओबीसी पुरुष, महिला और अंत में अनारक्षित रखा जाता है। गुरुवार को 48 जिलों के नगरीय चुनाव के वार्डों का आरक्षण जारी हुआ जिसमे हापुड़ भी शामिल है। बता दें कि हापुड़ जनपद में तीन नगर पालिका परिषद: हापुड़, गढ़ व पिलखुवा तथा एक नगर पंचायत: बाबूगढ़ है।
जूतों पर 40% तक की छूट: 8909980038