हापुड़, सीमन(ehapurnews.com ):पास के गांव पीर नगर में शौर्य शक्ति फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ऑस्कर विजेता स्नेहा ने बताया आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर महिलाएं सेनेटरी पैड का इस्तेमाल नहीं करती हैं, जिसकी वजह से कई प्रकार की बीमारियां वहां फैलती हैं और महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

इसी उद्देश्य के साथ मंगलवार को ग्रामीण महिलाओं को एकत्रित किया गया और उनको विषय पर जागरूक किया गया।
संस्थापक सदस्य आकांक्षा मौर्य ने बताया कि पीरनगर की महिलाओं को जागरूक करने के साथ-साथ सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए और छात्राओं को उनके बेहतर भविष्य के लिए जागरूक किया गया।
संस्थापक मेजर युद्धवीर सिंह शिशौदिया ने ग्रामीणों को शिक्षा की महत्वता के बारे में बताया और कैसे शिक्षा की मदद से जीवन को आसान बनाया जा सकता है।
इस मौके पर अंकित भढ़ाना, आशुतोष शर्मा, नरेंद्र सिंह नागर, निशांत तिवारी आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
