पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृध्दि के विरोध में कांग्रेस प्रदर्शन

0
167









हापुड़, सीमन(ehapurnews.com):पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर में जिला कांग्रेस कमेटी पैट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में तेजी व मंहगाई के विरोध में बुधवार को पैदल मार्च निकाला व महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने कहा आज पेट्रो पदार्थों के दाम आसमान छू रहे है आम जनता त्राहिमान है। मगर सरकार को बस उद्योगपति साथियों की चिंता है जनता से कोई सरोकार नहीं है। 2014 में क्रूड ऑयल 103 रुपए प्रति बैरल था और आज 35 रुपए प्रति बैरल है, मगर तेल के दाम आसमान छू रहे है। आखिर भाजपा की सरकार किस को फायदा पहुंचा रही है। गैस सिलेंडर के दाम 2014 में 350 प्रति सिलेंडर था और आज 800 का मिल रहा है।
जिला महासचिव मनोज कौशिक ने कहा आज प्रदेश में महिला पर अत्याचार बढ़ रहे है। महिला सुरक्षा की बात करने वाली सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल रही है।
सेवादल जिला अध्यक्ष मुकेश कौशिक ने कहा की जनता ने जो अच्छे दिनों के सपने देखकर मोदी व योगी सरकार को चुना था वो अब अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है और जल्द से जल्द इन दोनों सरकारों से मुक्ति चाहती है। पूर्व नगर अध्यक्ष हरीश पुरुषोत्तम ने कहा की भाजपा की सरकारों ने केवल अपने पूंजीपति व्यापारी मित्रों को फ़ायदा पहुंचाने का काम किया है और जनता के साथ खुली लूट की है। इस मौके पर ज्ञानेन्द्रा गुप्ता, इरफ़ान कुरेशी, राधिका केम, मुकेश कौशिक, रघुबीर सिंह, ऐजाज अहमद,कर्ण सिंह यादव,आजाद सैफी,नूर मोहमद,चंद्रपाल केन,शकील अहमद,जय प्रकाश,भूषण गुर्जर,मो अमर,दीपक कुमार,डा फराईम,मुन्नी बेगम,शबिला ऐडवोकेट ,हरीश कुमार,नुरू,उमर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

499 में करें Unlimited Lunch, 555 में करें Unlimited Dinner (For 2 Guests). Call 790620417





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here