एनएसएस शिविर के समापन पर देशभक्ति के गीत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एसएसवी डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों का सात दिवसीय शिविर शनिवार को डा.भीमराव अम्बेडकर जूनियर हाइस्कूल परिसर में समाप्त हो गया। शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं ने श्रमदान, स्वच्छता, पर्यावरण व जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं, पौधारोपण आदि के प्रति लोगों को जागरुक किया और कहा कि सफाई से ही मनुष्य निरोगी व स्वस्थ्य रह सकता है। शिविर के समापन पर शिविरार्थियों ने कैम्प संस्मरण साझा किए।
एसएसवी डिग्री कालेज हापुड़ के प्राचार्य डा.नवीन चंद्र सिंह ने शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य को लेकर एनएसएस की स्थापना की गई। उन उद्देश्यों को छात्र-छात्राएं अपने जीवन में अपनाएं और एक अच्छा नागरिक बनें। एनएसएस की चारों इकाइयों के सात दिवसीय शिविर में महाविद्यालय के करीब 200 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। शिविर के समापन पर शिविरार्थियों ने देशभक्ति से परिपूर्ण गीत प्रस्तुत किए।
BRIDAL MAKEUP पर 10% छूट, FREE JEWELLERY: 8218124225
अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से उपमंत्री पद पर हिमांशु गोयल मैदान में
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी विमेश गोयल की अपील
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रबंधु सेवा ग्रुप की ओर से कार्यकारणी सदस्य हेतु मुदित गोयल मैदान में