हापुड़ के रोगियों को अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार जनपद हापुड़ में चिकित्सा सम्बंधी सभी आवश्यक सेवाएं जुटा रही है, ताकि लोगों को इलाज के लिए अन्यत्र न भटकना पड़े। अब शासन ने हापुड़ में क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना के लिए 16 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है। यह यूनिट जिला संयुक्त चिकित्सालय हापुड़ पर स्थापित होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने 16 करोड़ रुपए में से दस प्रतिशत बजट रिलीज कर दिया है। यह यूनिट 50 बेड की होगी।
अब शासन स्तर से जिला अस्पताल में 16 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने का निर्णय लिया है। क्रिटिकल केयर यूनिट 50 बेड की रहेगी। इसमें गंभीर बीमारियों के मरीजों को भर्ती किया जायेगा। मरीजों को मेरठ और गाजियाबाद नहीं भेजना पड़ेगा।
सीएमओ हापुड़ 50 सुनील त्यागी ने बताया कि जिले में धीरे धीरे स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ रही हैं। जिला अस्पताल में 16 करोड़ की लागत से क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण होगा। दस प्रतिशत बजट आ गया है। भूमि पहले चिंहित हो गई है। निर्माण शुरू कराया गया है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010