हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : एक रोडवेज बस ड्राइवर व कडंक्टर ने एक यात्री का बैग अन्य किसी को थमा दिया, जो लेकर रफू चक्कर हो गया। बैग में पेपर व नकदी थी।
थाना इगलास (अलीगढ़) के गांव मौजीपुर का गिरीराज रोडवेज बस में यात्रा कर रहा था, जब बस हापुड़ के मेरठ तिराहा पर पहुंची तो ड्राईवर व कंडक्टर ने यात्री का बैग पार कर दिया और किसी अन्य को सौंप दिया जिसे आरोपी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
अब घर बैठे कराएं इंश्योरेंस: 9756129288
