श्वेतांबर जैन मंदिर में पर्यूषण पर्व

0
365







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : श्री सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर दादाबाड़ी हापुड़ में 3 सितंबर से 10 सितंबर तक पर्यूषण पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रतिदिन सुबह एवं शाम को भक्ति का कार्यक्रम भक्तों द्वारा किया जाता है। जिसमें जैन समाज के सदस्य बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। श्री सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर में चल रहे पर्यूषण पर्व के पांचवे दिन मंगलवार को श्री महावीर भगवान का जन्म कल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया श्री महावीर भगवान की माता त्रिशला देवी के द्वारा देखे गए 14 स्वपन की बोली जैन समाज के द्वारा बोली गई एवं भगवान सुमति नाथ का भव्य दरबार सजाया गया। उत्सव में जैन मंदिर के व्यवस्थापक अशोक जैन एडवोकेट, प्रेमचंद जैन, राजीव जैन, नरेंद्र कुमार जैन, संजीव जैन, भुवन जैन, पुष्पा जैन, लता जैन, अंजू जैन, सरोज जैन, अनीता जैन, रंजना जैन, पूजा जैन आदि उपस्थित थे।

सब्जियों पर पाएं 15% तक डिस्काउंट*, FREE Home Delivery के साथ: 8650607033






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here