हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नबी करीम में मंगलवार की देर रात एक मकान के लेंटर का कुछ हिस्सा अचानक भरभराकर नीचे आ गिरा। मलबे की चपेट में आने से बाप और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की हालत में पहले से सुधार बताया जा रहा है।
मोहल्ला नबी करीम निवासी सोनू ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मकान में रहता है। मामला मंगलवार की रात का है जब सभी लोग घर में सो रहे थे। अचानक लेंटर का कुछ हिस्सा भरभराकर नीचे आ गिरा। मलबे की चपेट में आने से सोनू और उसकी बेटी गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे के दौरान घायलों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां दोनों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि परिजन आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
