बृजघाट पर खूब लूटा पार्किंग ठेकेदार के कारिंदों ने
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पितृ विसर्जन अमावस्या पर गंगा स्नान हेतु बृजघाट गंगा तट पर उमड़ श्रद्धालुओं को पार्किंग ठेकेदार के कारिंदों ने पार्किंग शुल्क के नाम पर खूब लूटा और पार्किंग शुल्क 30 रुपए के स्थान पर पचास रुपए जमकर लिए।
बृजघाट के सभी प्रवेश रास्तों पर बैरीकेट लगा कर ठेकेदार ने अपने कारिंदों को तैनात किया, जो वाहन क आते ही उस पर पार्किंग शुल्क वसूली के लिए टूट पड़ते और जबरन 30 रुपए के स्थान पर 50 रुपए वसूलते थे। श्रद्धालुओं व ठेकेदार के मध्य नोकझोंक होने की भी खबरें है।
बता दें कि नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर द्वारा निश्चित पार्किंग स्थल पर ही पार्किंग शुल्क 30 रुपए वसूलने का ठेके दिया हुआ है, जबकि ठेकेदा बृजघाट के सभी प्रवेश मार्गों पर जबरन 50 रुपए वसूलते है। इससे पहले पार्किंग शुल्क वाले ठेकेदार पर रिपोर्ट भी दर्ज हो चुकी है, परंतु अब बैखोंफ होकर वसूली हो रही है।