सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार परी चौहान ने

0
56







सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार परी चौहान ने
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com):गत माह हापुड के शिव नगर में सन्त विवेकानंद पब्लिक स्कूल में स्व० जनार्दन स्वरूप तोषनीवाल एवं स्व० कृष्णा देवी तोषनीवाल की स्मृति में एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों की मंगलवार को घोषणा कर उन्हे पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता में कक्षा आठ की परी चौहान ने प्रथम, रिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तृतीय स्थान पर कक्षा सात की इशिका, चतुर्थ स्थान पर कक्षा सात की वंशिका, पंचम स्थान पर सिफा (कक्षा आठ) एवं षष्ठम स्थान पर तनु सागर (6th), प्रियांशु(7th), अंशिका(8th), गीता सिरोही (8th) ने प्राप्त किया।
मुकेश कुमार तोषनीवाल ने जीवन में सफलता के लिए मेहनत और प्रयास के महत्व को बताया ।देवनंदनी के डॉ शिव कुमार ने बच्चों को सार्थक एवं व्यवहारिक उदाहरण प्रदान कर प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और पुरस्कार वितरित किए।
विद्यालय प्रबंधक पवन शर्मा द्वारा डॉ शिव कुमार एवं मुकेश कुमार तोषनीवाल का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

JMS में Admission के लिए संपर्क करें: 7302252600




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here