हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले दंपति ने अपनी नाबालिक बेटी की शादी तीन बार कर दी, बेटी के ससुरालियों से रुपए भी हड़पे। सीडब्लयूसी ने बाल अधिनियम की धारा में पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
छह दिसंबर 2022 को माता-पिता अपनी नाबालिक बेटी को बाल कल्याण समिति लेकर पहुंचे थे। तब पता चला कि परिवार में विवाद चल रहा है जो कि नाबालिक की शादी को लेकर पैदा हुआ है जिसके बाद नाबालिक की मां ने अपने ही पति के खिलाफ शिकायत दी और बताया कि 17 मई 2023 को सामूहिक विवाह योजना में बेटी का विवाह कर दिया और अनुदान के 50 हजार रुपए भी ऐंठ लिए। इसके पश्चात न्यायालय बाल कल्याण समिति ने मानव तस्करी विरोधी इकाई को नाबालिक की आयु की जांच करने के आदेश दिए। जांच में वह नाबालिक ही निकली। दस्तावेज फर्जी पाए गए। उसके पश्चात दंपति ने 6 जनवरी 2023 को फिर से उसकी शादी खुर्जा में कर दी। किशोरी के पिता ने अपनी बेटी के ससुरालियों को धमकाया और तीन लाख रुपए हड़प लिए। इसके बाद जुलाई 2023 में बाल कल्याण समिति ने नाबालिक को राजकीय बाल ग्रह कानपुर भेज दिया। इसके बाद किशोरी को उसकी बुआ और भाई के सुपुर्द कर दिया। इसके पश्चात माता-पिता ने एक बार फिर 9 जून को किशोरी की शादी करदी। मामले में कपूरपुर पुलिस को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।
ये भी पढ़ेः अवैध निर्माण से परेशानी ही परेशानी
हापुड़ में खुल गया है अत्याधुनिक आईसीयू वाला एटमॉस हॉस्पिटल: 7668261773
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586