स्कूलों के शोषण पर अभिभावक खफा

0
343








स्कूलों के शोषण पर अभिभावक खफा

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में स्कूलों द्वारा अभिभावकों के साथ की जा रही लूट-खसोट व शोषण के विरुद्ध अभिभावकों में गुस्सा व्याप्त है और उनका यह गुस्सा कभी भी लावा बनकर फूट सकता है। अनेक अभिभावकों ने शिक्षा माफियों के शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई है। रायजादा रामगोपाल धर्मार्थ समिति ने भी अभिभावकों के साथ हो रहे शोषण पर चिंता व्यक्त की है। अभिभावकों का कहना है कि शिक्षा माफियों द्वारा कुछ दुकानों से सांठ-गांठ की हुई है और अभिभावकों को स्टेशनरी, ड्रेस, जूते, किताब आदि खरीदने के लिए एक विशेष दुकान के लिए बाध्य किया जा रहा है। यह दुकानदार अभिभावकों से 5 से 10 गुना तक वसूली करने में लिप्त है। शिक्षा माफियाओं ने इन दुकानदारों से 5 से 15 लाख रुपए तक की अवैध वसूली की है। शिक्षा माफिया डोनेशन इसकी भी भारी वसूली कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह माफिया बड़े पैमाने पर जीएसटी की भी चोरी कर रहे हैं। उन्होंने शिक्षा माफिया के साथ गठजोड़ करने वाले व्यवसायियों के विरुद्ध जांच की मांग की है। स्कूलों की मान्यता रद्द करने और उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।

एक फोन पर कराएं इंश्योरेंस: 9756129288





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here