
नेताजी जयंती पर निकाली गई परेड
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड-दिल्ली रोड स्थित रामस्वरूप जनता उच्चतर माध्यमिक व डी एस रामस्वरूप पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पर परेड निकाली गई। इस परेड में बच्चे नेताजी सुभाष चंद्र बोस उनकी आजाद हिंद फौज ,भगत सिंह, भारत माता, झांसी की रानी nsg कमांडो के स्वरूप मे जब आनंद विहार प्रीत विहार अच्छेजा श्याम नगर गोयना से निकले तो वहां रहने वाले लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। लोगों ने बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा की तथा जनता ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा निखार के आती है तथा प्रत्येक विद्यालय को इस प्रकार के आयोजन करते रहना चाहिए।इस अवसर पर प्रबंधक सुयश वशिष्ठ प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार आसमा त्यागी सहायक अध्यापक अनीता रानी ओमवीर यादव दिनेश सिंह प्रभाकर मणि त्रिपाठी राहुल मिश्रा रवि कुमार इशू रानी कविता रानी आकांक्षा गोस्वामी मनीषा रेखा चौहान कर्मचारी सचिन कुमार मुकेश शर्मा सुषमा सचिन सिंह रंजीत आदि उपस्थित रहे।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























