तारों में आग लगने से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में धौलाना बस स्टैंड के पास बिजली के तारों में स्पार्किंग होने से आग लग गई जिससे आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए। वहीं आग लगने से विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गई। बिजली विभाग के अधिकारियों की मशक्कत के बाद आपूर्ति सुचारु हुई।
जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार की शाम का है जब धौलाना बस स्टैंड के पास तारों में अचानक स्पार्किंग हुई। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोगों में दहशत मच गई। वहीं सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के तारों को दुरुस्त किया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान कुछ क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी प्रभावित हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से हादसे का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि धौलाना बस स्टैंड व्यस्त इलाकों में से एक है।
ये भी पढ़ेःमामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
मामा यादव होटल में कीड़े वाली सब्जी खिलाने का आरोप, विरोध करने पर मालिक ने ग्राहक को पीटा
रविंद्र ब्रांड: शुद्ध सरसों का तेल: 9837028800, 9917094400