मकान में लगी आग से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के हापुड़ देहात क्षेत्र की स्वर्गाश्रम रोड पर स्थित मोहल्ला वैशाली कॉलोनी में रविवार की दोपहर करीब 12:00 बजे शॉर्ट सर्किट होने के कारण एक घर में आग लग गई। इसके बाद परिजनों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला रविवार का है जब वैशाली कॉलोनी में स्थित एक मकान में अचानक शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई जिससे हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
