हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव देहपा में पिछले तीन दिनों में गांव में तीन लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में ग्रामीणों में दहश्त की स्थिति बनी हुई है। हापुड़ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी का कहना है कि बुधवार आज गांव में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। वहीं मामले की जांच की जा रही है।
गांव निवासी 28 वर्षीय रुबीना, अगले दिन 50 वर्षीय तस्लीम और उसके बाद 23 वर्षीय शादाब को पहले सीने में दर्द हुआ उसके बाद अचानक मौत हो गई जबकि दो ग्रामीणों का उपचार फिलहाल चल रहा है। तीन दिन में हुई तीन मौतों से ग्रामीणों दहशत में है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437
