पांच फीट लम्बा रेड स्नेक सांप निकलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गजालपुर में रेड स्नैक सांप निकलने से हड़कंप मच गया। करीब 5 फीट लंबे सांप को देखकर क्षेत्र वासियों के होश उड़ गए। सूचना पाकर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे कड़ी मशक्कत के बाद रेड स्नेक सांप को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
मामला शनिवार की सुबह का है जब गांव जलालपुर में रेड स्नेक सांप को देखकर लोगों के होश उड़ गए। ईंटों के बीच छिपे सांप ने सभी के पसीने छुड़ा दिए। मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद रेड स्नेक सांप को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
कैलकुलेटर से भी तेज दौड़ेगा दिमाग, सीखें अबेकस (Abacus) व वैदिक मैथ्स (Vedic Maths) 9219237480

