खेतों में आठ फीट लंबा सांप निकलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव होशियारपुर गढ़ी में मंगलवार को आठ फीट लंबा एक अजगर निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ क्षेत्र के ग्राम होशियारपुर गढ़ी में ओमपाल के खेत में करीब 8 फीट लंबा अजगर निकल आया। इसे देखकर लोगों के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वनकर्मी रविवार मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483
