पंडित राहुल शर्मा कांग्रेस के जिला सचिव पद पर मनोनीत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यलय पर जिला अध्यक्ष राकेश त्यागी ने पंडित राहुल शर्मा को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया और मनोयन पत्र दिया। पंडित राहुल शर्मा ने कहा कि संग़ठन दारा जो मेरे को जिमेदारी दी गई है उसको ईमानदारी से निभाऊँगा। इस अवसर पर दिनेश शर्मा, अरविन्द शर्मा, भरत लाल शर्मा, शाहज़दा चौधरी, विकी शर्मा, सुबोध शास्त्री और गौरव गर्ग मौजूद थे।
लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244
