हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्य शक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ की अगुवाई में बुधवार को यहां श्री चंडी जी की पालकी की शोभा यात्रा निकाली गई। समिति के संस्थापक रविंद्र पोपट व चंडी भक्तों ने भोर में मंदिर परिसर में पालकी पूजन कराया, पालकी यात्रा में भक्तों ने पालकी उठाई और नृत्य कर, भजन गाते हुए आगे बढ़े। यात्रा जगन्नाथ पुरी, देवीपुरा, नवज्योति कॉलोनी व घनश्यामपुरा पहुंची। जहां भक्तों ने पालकी का पूजन कर पुष्प वर्षा की। पालकी यात्रा में भक्तजन भजन गाते, नृत्य करते चल रहे थे। समिति की ओर से अखिल कुमार, महेश टियाला, आनंद प्रकाश, नवीन कुमार, मनु गर्ग, सागर मकान, राजू शर्मा, अक्षत, विनीत, हर्ष आदि ने श्रद्धालुओं का स्वागत किया। विधायक विजयपाल आढ़ती, टोनी शर्मा आरके प्लाजा, अक्षत अग्रवाल आदि भक्तों ने मैया का आशीर्वाद लिया।
GPS tracker , CCTV कैमरे लगवाने के लिए कोल करें: 8979003261, 8126293996 पर