हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में शुक्रवार को माता चंडी माई की पालकी यात्रा निकाली गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पालकी यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया. बाबूगढ़ में स्थित मां चंडी माई मंदिर से प्रारंभ हुई पालकी यात्रा मुख्य बाजार, डिपो रोड, अंबेडकर रोड, एनएच 9 से होते हुए मंदिर पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया. इस दौरान कमेटी के कार्यकर्ता शरद सिंघल, सचिन गोयल, प्रशांत शर्मा, तरुण, तनु सिंघल, राजकुमार, पंकज गर्ग, आशीष गर्ग, राजा गोयल, कपिल सिंघल, मोहित गुप्ता आदि उपस्थित रहे.