हापुड़ मंडी में धान किसान लुट रहा है
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नवीन मंडी स्थल पर धान के भावों में भारी उतार-चढ़ाव के विरोध में सोमवार को किसानों ने भारी हंगामा किया जिसका नतीजा यह हुआ कि दोपहर तक धान की ढेरियों का लिवाल गायब हो गया। हापुड़ मंडी में धान के भाव बढ़िया मिलने की खबरों पर सोमवार को हापड़ नवीन मंडी स्थल पर धान की आवकें बढ़कर 25 हजार बोरी तक पहुंच गई। किसान और आढ़तियों की मंडी समिति सचिव द्वारा बुलाई गई समझौता बैठक भी बेनतीजा रही। किसानों ने मंडी समिति पर धरना देकर प्रदर्शन किया।
हापुड़ मंडी में साप्ताहिक अवकाश होने के बाबजूद रविवार को बढ़िया धान के सौदे 3186 रुपए प्रति क्विंटल में हुए जिस कारण सोमवार को हापुड़ मंडी धान की आवकें बढ़कर 25 हजार बोरी तक पहुंच गई। सोमवार को बढ़िया धान का भाव 27 सौ रुपए खुलते ही किसान भड़क उठे और धान बेचने से इंकार कर दिया। किसानों ने एक जुटता का परिचय देते हुए प्रदर्शन कर नारेबाजी की मंडी समिति के दफ्तर के बाहर धरना दिया। किसानों का आरोप था कि धान के व्यापार पर मुठ्ठी भर बिचौलियों का कब्जा है, जो भावों में भारी उतार-चढ़ाव करके किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे है। किसान से बिचौलिए 2-3 प्रतिशत तक आढ़त वसूल रहे है।
मंडी समिति सचिव नीलीमा गौतम किसानों के बीच पहुची और किसानों को समझाने का प्रयास किया,परंतु किसान टस से मस नहीं हुए। इसके बाद सचिव ने किसानों और बिचौलियों के साथ मंडी दफ्तर में वार्ता की, जो बे नतीजा समाप्त हो गई।
धान किसानों की मांग की है कि किसानों को बढ़िया धान का मूल्य 3100 रुपए दिलाया जाए और सरकार द्वारा किसानों हित की योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। बता दें कि धान के भावों में भारी उतार-चढ़ाव को लेकर किसानों में रोष व्याप्त है औऱ किसान सरकार की ओर मदद भरी निगाहों से निहार रहा है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010