हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ में सोमवार को धान के भाव एक बार फिर 100-150 रुपए प्रति क्विंटल कम खुलने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। सोमवार को धान की किस्म-1509 का भाव 2830 रुपए प्रति क्विंटल खुला, जो बंद भाव से 100-150 रुपए कम था। किसानों ने आढ़तियों पर मनमाने दाम पर धान खरीदने का आरोप लगाया। धान के भाव को लेकर किसानों व व्यापारी के बीच तकरार भी हूई।
हापुड़ में चखे अमृतसरी छोले और चूर-चूर नान का स्वाद: 8979755041, 7055225333
