OYO प्रेमी युगल के लिए नहीं

0
779







OYO प्रेमी युगल के लिए नहीं

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यात्रा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओयो ने मेरठ से शुरुआत करते हुए होटलों के लिए एक नई ‘चेक-इन’ नीति लागू की है। इसके अनुसार, अविवाहित जोड़ों का अब चेक-इन की अनुमति नहीं दी जाएगी। यानी सिर्फ पति- पत्नी ही होटल में कमरा ले सकेंगे।

संशोधित नीति के तहत, सभी जोड़ों को चेक-इन के समय अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देने के लिए कहा जाएगा। इसमें ऑनलाइन की गई बुकिंग भी शामिल है। कंपनी ने कहा कि ओयो ने अपने भागीदार होटलों को स्थानीय लोगों के साथ तालमेल बिठाते हुए अपने विवेक के आधार पर अविवाहित जोड़ों की बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया है। ओयो ने मेरठ में अपने भागीदार होटलों को तत्काल प्रभाव से ऐसा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। नीति में हुए बदलाव से परिचित लोगों ने कहा कि कंपनी इसे और शहरों में विस्तारित कर सकती है।

कंपनी ने कहा, हम अपनी जिम्मेदारी पहचानते हैः

ओयो उत्तर भारत के क्षेत्र प्रमुख पावस शर्मा ने बताया, ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार आतिथ्य प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन साथ ही हम प्रशासन और स्थानीय लोगों की बात सुनने व उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं। कंपनी समय-समय पर इस नीति और इसके प्रभाव की समीक्षा करती रहेगी।

एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here