हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी बीजेपी के चाचा जान है। टिकैट के बयान के बाद राजनीति में बयानों की बाढ़ आ गई है।
बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैट मंगलवार को जनपद हापुड़ के सिंभावली में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान कई जगह उनका स्वागत किया गया। जब मीडिया ने राकेश टिकैट से बात की तो उन्होंने बीजेपी और औवेसी को आड़े हाथ लेते हुए जमकर निशाना साधा और कहा कि औवेसी बीजेपी के चाचा जान है। ईहापुड़न्यूज टिकैट के इस बयान के बाद राजनीति में बयानों का बवंडर मच गया है। बता दें कि जनपद हापुड़ पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैट ने किसानों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज तेज करने का आह्वान ईहापुड़न्यूज किया और कहा कि सरकार किसानों से बात नहीं कर रही है। वह किसानों से बात करे। इस दौरान काली नदी पर उनकी स्वागत किया गया।
Property Mela: खरीदें प्लॉट व फ्लैट, कॉल करें 9540030099
